Home Uncategorized रुद्रप्रयाग- तरसाली क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों...

रुद्रप्रयाग- तरसाली क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, SDRF ने किये शव बरामद…..

73
SHARE

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना में केदारनाथ हाईवे पर फाटा (तरसाली ) के पास एक कार के ऊपर भारी चट्टान गिरने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी।

10 अगस्त 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि तरसाली क्षेत्र में भूस्खलन होने से मलबा आ गया है, जिसमे वाहन दबे होने की आशंका है व सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

11अगस्त 2023 को पुन: रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के माध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था में पाये गये। मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र से की गई। ये सभी तीर्थयात्री गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए थे।