
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व कैंसर संस्थान में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। चिकित्सा चयन आयोग ने परीक्षाओं का शेड्यूल तय करते हुए अप्रैल से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इन पदों के लिए परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों व सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के करीब 2800 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि बीते दो साल से यह भर्ती नहीं हो पा रही थी। परीक्षा में बार-बार फंस रहे पेच को देखते हुए अब यह भर्ती दो चरण में कराने का निर्णय लिया गया। पहले चरण में चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत आने वाले मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग के 1383 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग लिखित परीक्षा कराएगा।
चिकित्सा चयन आयोग की सचिव गरिमा रौंकली की ओर से सोमवार को भर्तियों का शेड्यूल जारी किया गया। उन्होंने बताया, नर्स भर्ती की आवेदन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी जबकि सितंबर में परीक्षा कराने की योजना है।