Home उत्तराखंड उत्तराखंड- सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी, जानिए कब...

उत्तराखंड- सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी, जानिए कब से रहेंगे अवकाश….

467
SHARE

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक रहेंगा। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश जारी किए हैं। 31 मई 2022 तक स्कूल सुचारू रूप से चलेंगे।

दरअसल 31 मई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और शिक्षकों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ दिलाई जानी है इसलिए इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश को कुछ दिन आगे बढ़ाया गया है। अब स्कूल 1 जुलाई की बजाए 6 जुलाई 2022 से खुलेंगे।

पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की बात भी सामने आ रही थी जिसका शिक्षक संगठनों ने विरोध भी किया था शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की बजाए अवकाश के समय में परिवर्तन किया है।

शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय में परिवर्तन कर एक तीर से दो निशाने साधे हैं, परिवर्तित आदेश से ना सरकारी कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है और शिक्षकों की नाराजगी दूर हुई है।