Home उत्तराखंड उत्तराखंड- अफसरों व कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आना ही होगा, सीएम...

उत्तराखंड- अफसरों व कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आना ही होगा, सीएम ने जारी किए निर्देश……

330
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दफ्तरों में अफसरों और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए फिर से बॉयोमेट्रिक सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सभी ऑफिसों में अफसर, कर्मचारी समय पर पहुंचे, सीएम ने ये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस संबंध में स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस को लेकर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु को निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने को बॉयोमेट्रिक प्रणाली का तत्काल अनुपालन कराया जाए। सीएम ने अपेक्षा जताई कि सभी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचेंगे।

उत्तराखंड में कोरोना महामारी के चलते हाजिरी को लेकर बॉयोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच कर्मचारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने की शिकायतें भी आईं। नई सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी पहली ही बैठक में कहा था कि कर्मचारी-अधिकारी ऑफिस समय पर पहुंचे। इसके बाद कई ऑफिसों में आला अफसरों ने छापेमारी की कार्रवाई भी की। जल निगम मुख्यालय में छह से ज्यादा अधिकारी गैरहाजिर मिले थे। अब बॉयोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू होने के बाद और सख्ती बरती जाएगी।