मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दफ्तरों में अफसरों और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए फिर से बॉयोमेट्रिक सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सभी ऑफिसों में अफसर, कर्मचारी समय पर पहुंचे, सीएम ने ये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस संबंध में स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस को लेकर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु को निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने को बॉयोमेट्रिक प्रणाली का तत्काल अनुपालन कराया जाए। सीएम ने अपेक्षा जताई कि सभी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचेंगे।
आज "Good Governance" को लेकर आहूत बैठक में मैंने मुख्यसचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बॉयोमैट्रिक प्रणाली के सुचारू रूप से अनुपालन हेतु निर्देशित किया। मैं सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 29, 2022
उत्तराखंड में कोरोना महामारी के चलते हाजिरी को लेकर बॉयोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच कर्मचारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने की शिकायतें भी आईं। नई सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी पहली ही बैठक में कहा था कि कर्मचारी-अधिकारी ऑफिस समय पर पहुंचे। इसके बाद कई ऑफिसों में आला अफसरों ने छापेमारी की कार्रवाई भी की। जल निगम मुख्यालय में छह से ज्यादा अधिकारी गैरहाजिर मिले थे। अब बॉयोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू होने के बाद और सख्ती बरती जाएगी।