जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को हटाकर मेलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया है। दीपक की जगह दीपेंद्र चौधरी डीएम हरिद्वार होंगे। दीपेंद्र नवीन तैनाती से पहले डीजी सूचना और आबकारी आयुक्त थे। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को हटाकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम को डीएम बनाया है, जबकि सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल, अपर सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद तथा एसीईओ यूकाडा बनाया गया है। इसके अलावा आयुक्त गढ़वाल बीवीआरसी पुरुषोत्तम की जगह पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पुरुषोत्तम केंद्र में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, सामान्य प्रशासन और अवस्थापना आयुक्त राधा रतूड़ी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हटाकर उन्हें सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, उद्योग, राजकीय मुद्रणालय मनीषा पंवार से जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का प्रभार सचिव लघु सिंचाई तथा सिंचाई भूपेंद्र कौर औलख को दिया है। सचिव औलख से खेल एवं युवा कल्याण का प्रभार हटाकर प्रभारी सचिव ब्रिजेश संत को दिया है।