Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में फिर से तापमान में वृद्धि…

उत्तराखंड में फिर से तापमान में वृद्धि…

1158
SHARE

देहरादून: प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने लगी है। पारा औसतन सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार 30 मई तक यह सामान्य पांच डिग्री अधिक हो सकता है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम जारी रहेगा। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।

पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के चलते मौसम सुहावना बना हुआ था। तापमान में भी गिरावट आने से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन रविवार को चिलचिलाती धूप ने बेचैनी बढ़ा दी है। देहादून और हरिद्वार में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जो कि सामान्य से एक अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी, लेकिन एक जून के आसपास मौसम में बदलाव संभव है।