Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड की फिल्म ‘मोतीबाग’ ऑस्कर में जाएगी।

उत्तराखंड की फिल्म ‘मोतीबाग’ ऑस्कर में जाएगी।

2918
SHARE

कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा निवासी किसान विद्या दत्त शर्मा (83) के जीवन संघर्ष पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोतीबाग’ का चयन ऑस्कर अवार्ड के लिए हुआ है। फिल्म का प्रदर्शन ऑस्कर समारोह में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र और किसान के बेटे त्रिभुवन उनियाल ने यह जानकारी दी है। यह फिल्म केरल में आयोजित इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री  फिल्म फेस्टिवल में भी पहला स्थान हासिल कर चुकी है। एक घंटे की फिल्म में किसान विद्यादत्त शर्मा का जीवन संघर्ष दिखाया गया है। विद्यादत्त शर्मा ने 25 साल की उम्र में राजस्व विभाग की नौकरी से इस्तीफा देकर खेती-किसानी शुरू की और गांव में ‘मोतीबाग’ और वर्षा जल को रोकने के लिए सुखदेई जलाशय बनाया। पलायन के कारण गांव खाली हो जाने से वे नेपाली मूल के लोगों के साथ खेती कर रहे हैं।