Home खास ख़बर साइबर ठगों से सावधान, एक क्लिक कर रहा है कंगाल; ठगी से...

साइबर ठगों से सावधान, एक क्लिक कर रहा है कंगाल; ठगी से ऐसे बचे….

923
SHARE

दुनिया में साइबर ठगों का बेहद बड़ा मायाजाल भी है जो आपकी बेखबरी से इंटरनेट के प्रयोग के बीच आपको निरंतर गलती कराने के लिए जाल बुनता रहता है। इससे बचने के लिए कुछ उपाय जरूरी हैं।

इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक छोटे से मोबाइल फोन, लैपटॉप व डेस्कटॉप के भीतर समेट लिया है। एक क्लिक में आप दुनिया-जहान के ज्ञान को हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प ने जीवन को बेहद आसान बना दिया है और सोशल नेटवर्किंग पलभर में दुनिया की दूरी को मिटाने का काम कर रही है।

इंटरनेट की दुनिया ने चुटकी बजाते ही हर काम कर देने की क्षमता भी पैदा कर दी है, मगर इस दुनिया का एक दूसरा नाम ‘वर्चुअल वर्ल्ड’ भी है यानी आभासी दुनिया। ऐसा आभास जो महसूस कुछ होता है और होता कुछ है। इस आभासी दुनिया में साइबर ठगों का बेहद बड़ा मायाजाल भी है, जो आपकी बेखबरी से इंटरनेट के प्रयोग के बीच आपको निरंतर गलती कराने के लिए जाल बुनता रहता है। एक गलत क्लिक और आपकी निजता इंटरनेट के बाजार में बिकने लगती है, तो कभी यह गलती आपको कंगाल भी बना देती है।

लिहाजा, इंटरनेट सर्फिंग करने, एप डाउनलोड करने, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग के नाम पर की जाने वाली कॉल जैसी गतिविधियों में विशेष सतर्क होकर काम करने की जरूरत है। सीधे शब्दों में कहें तो साइबर ठगों के जाल से बचने के लिए सतर्कता व जागरूकता ही एकमात्र विकल्प है। वर्चुअल वर्ल्ड में किस तरह खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है और इंटरनेट बैंकिंग व सर्फिंग में किस तरह की सतर्कता की जरूरत है l