सामरिक महत्व वाले उत्तराखंड के धार्मिक स्थल आतंकियों के निशाने पर हैं। अब रुड़की रेल अधीक्षक को एक लेटर मिला है, जिसमें उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इस पत्र में दस रेलवे स्टेशनों पर भी धमाके करने की धमकी दी गई है, जिनमें हरिद्वार और रुड़की के रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से प्रशासन की नींद उड़ गयी है। रेल अधीक्षक ने इस बारे में मुरादाबाद कंट्रोल रूम और जीआरपी को सूचित कर दिया गया है, गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने पत्र की जांच शुरू कर दी है। लेटर में लश्कर-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम का जिक्र है। साथ ही ये लिखा गया है कि 13 मई को हरिद्वार समेत कई धार्मिक स्थलों में बम धमाके किए जाएंगे, रुड़की रेलवे स्टेशन को भी उड़ाने की धमकी मिली है। आगे जानिए इस खत का खास बातें
लेटर में लिखा है कि 13 मई को रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, लक्सर, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ रेलवे स्टेशन पर धमाके किए जाएंगे, जबकि 16 मई को हरिद्वार के हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी मंदिर, मंशा देवी मंदिर और इलाहाबाद के कई मंदिरों व अयोध्या समेत कई धार्मिक स्थलों पर भी धमाके होंगे। रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को जैसे ही ये लेटर मिला रुड़की से लेकर मुरादाबाद तक खलबली मच गई। रेलवे अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि ये लेटर डाक से उनके घर पहुंचा था, उनकी पत्नी ने जैसे ही पत्र खोला उसमें लिखी धमकी पढ़कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पति को इस बारे में तुरंत सूचना दी। जिसके बाद घबराए रेलवे अधीक्षक ने मामले की जानकारी मुरादाबाद कंट्रोल रूम समेत जीआरपी और आरपीएफ को दी। आगे जानिए कि किस तरह से हर जगह अलर्ट जारी किया गया है।
धमकी भरा लेटर मिलने के बाद रुड़की रेलवे स्टेशन समेत आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया। उधर, इंटेलीजेंस, जीआरपी, आरपीएफ समेत पुलिस भी अलर्ट हो गई है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। आपको बता दें कि पहले भी ऐसे धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है कि पत्र में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी के कई रेलवे स्टेशनों और वहां के धार्मिक स्थलों का भी जिक्र है। वहीं धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से उत्तराखंड के अधिकारी यूपी पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो कौन है जो शांत कहे जानी वाली देवभूमि को दहलाने की कोशिश कर रहा है।