Home अपना उत्तराखंड सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत ।

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत ।

1522
SHARE

हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कहीं ना कहीं होते हादसों से हाहाकार मचा है। सवाल ये भी तो है कि आखिर इन बढ़ते हादसों पर लगाम लगे भी तो कैसे? इस बीच एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें उत्तराखंड के कांग्रेस नेता की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से उत्तराखंड के खटीमा में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि राहगीर को बचाने की कोशिश में एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई। बोलेरो में कांग्रेस नेता बलकार सिंह सवार थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के नगोई-बीसलपुर मार्ग पर हुआ है। ऊधमसिंह नगर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह गुरुवार को शाहजहांपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर जा रहे थे। इसके लिए वो अपनी बोलेरो से सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। दोपहर के बाद उनके परिजनों को फोन आया कि बीसलपुर में उनकी बोलेरो एक राहगीर को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकरा गई है।

फोन पर ये भी बताया गया कि वो गंभीर रूप से घायल हैं। फोन पर ये बात सुनकर परिजन सन्न रह गए और उन्होंने उस व्यक्ति से तुरंत इलाज का आग्रह किया। इसके तुरंत बाद उन्हें बीसलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कम सुविधाएं थी और इस वजह से बलकार सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बलकार सिंह के बेटे मंदीप सिंह और बाकी लोग भी तब तक मौके पर पहुंच गए थे और उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि तब तक काफी देर हो गई थी। इलाज के दौरान बलकार सिंह ने शाम करीब 6 बजे दम तोड़ दिया। कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर से एक भीषण हादसे में एक और जान चली गई है। हमारी अपील है कि सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें।