नैनीताल हाई कोर्ट समेत जिला न्यायालयों और तहसील अदालतों के करीब 14 हजार अधिवक्ता भी इस हड़ताल में रहेंगे। इस दौरान वकीलों द्वारा जुलूस भी निकाला जाएगा। वकीलों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगों को पूरी करने के लिए देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था। लेकिन उनकी किसी भी मांग पर सरकार ने विचार तक नहीं किया। जिसके विरोध में वे 12 फरवरी को हड़ताल करेंगे।
वकीलों की प्रमुख मांगें
- सरकार 10 हजार प्रतिमाह देने के साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पेंशन स्कीम का लाभ दे।
- अधिवक्ताओं की अकाल मृत्यु के दौरान उन्हें 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
- सभी वकीलों को चैंबर दिया जाए।