Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- इन 6 जनपदों में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना,...

उत्तराखण्ड- इन 6 जनपदों में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना, आरेंज अलर्ट जारी..

138
SHARE

उत्तराखण्ड़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है, शुक्रवार से 4 दिन तक प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। गुरूवार को भी राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली,जिससे कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर में शुक्रवार से सोमवार तक भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

मौसम के अलर्ट को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका है। इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने और निचले क्षेत्रों में जलभराव होने के आसार हैं। इसको लेकर सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।