उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों एवं कार्यालयों में लोक पर्व हरेला मनाने के संबंध में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किए हैं। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित हरेला पर्व के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों (शासकीय/सहायता प्राप्त/पब्लिक स्कूल) व कार्यालयों में 16 जुलाई 2022 को हरेला पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय व कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाना है।
राज्य स्तर से विद्यालय स्तर तक सभी संस्थानों में उपलब्ध भूमि व निकटवर्ती भूमि चिन्हित की जाय।
चिन्हित भूमि पर उद्यान/वन विभाग के मानकानुसार गड्ढे बनाये जाय।
प्रत्येक विद्यालय/कार्यालय में कम से कम 5-5 वृक्ष लगाये जाएँ, जिनमें बेल, अमरूद, जामुन, आँवला, संतरा, माल्टा, नींबू व सहजन के वृक्ष लगाये जा सकते हैं।
उक्त पौंधे उद्यान/वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल प्राप्त कर लिए जाएँ।
पौंधों के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु स्वामित्व निर्धारित करते हुए पौंधों को संरक्षित किया जाए।