Home उत्तराखंड बीसीसीआइ अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड अब फ्रंट फुट पर, छत्तीसगढ़ को...

बीसीसीआइ अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड अब फ्रंट फुट पर, छत्तीसगढ़ को दी करारी शिकस्त…

749
SHARE

बीसीसीआइ अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड अब फ्रंट फुट पर आता दिख रहा है। उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को 106 रन से करारी शिकस्त दी। लगातार तीन हार के बाद उत्तराखंड की यह दूसरी जीत है।अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में हुए मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने कप्तान अजीत सिंह रावत की 79 रनों की पारी की बदौलत 253 रन बनाए। इसके बाद उत्तराखंड ने धारदार गेंदबाजी के दम पर छत्तीसगढ़ की टीम को 147 रन पर ढेर कर दिया।

हालांकि, उत्तराखंड की शुरुआत काफी खराब रही। तुषार सकलानी (15) और तनुष गुसार्इं (16) के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजीत सिंह रावत ने आर्यन शर्मा के साथ महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय साझेदारी की। आर्यन 29 रन पर आउट हो गए।

अजीत ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शोभित ने भी उनका साथ दिया। अजीत 79 व शोभित 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिनव बिष्ट ने 42 और सन्नी कश्यप ने 21 रन की शानदार पारी खेली। इसकी बदौलत उत्तराखंड ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 253 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की तरफ से विश्वराजन त्रिपाठी और गगनदीप सिंह ने दो-दो व आनंद राव ने एक विकेट चटकाया।

254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की शुरुआत बेहद खराब रही। आशीष पांडे (8 रन), सानिध्य हुर्कत (6 रन), संजीत देसाई (18 रन), प्रतीक यादव (15 रन) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद आनंद राव ने अर्द्धशतक लगाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।

आनंद की 60 रनों की पारी के अलावा प्रिंस सिंह 16, मो. हुसैन 2, गगनदीप सिंह 9, श्रेयम कमल शून्य, विश्वराजन त्रिपाठी 1 व सिद्धार्थ अग्रवाल शून्य पर पवेलियन लौटे। पूरी टीम 39.4 ओवर में 147 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से अग्रिम तिवारी व शोभित सरीन ने तीन-तीन और जगमोहन नागरकोटी व हर्मन सिंह ने दो-दो विकेट झटके।