Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- गहरी खाई में गिरी कार 3 लोगों की मौत…..

उत्तराखण्ड- गहरी खाई में गिरी कार 3 लोगों की मौत…..

222
SHARE

उत्तराखंड में सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, मंगलवार देर शाम भी देहरादून जनपद में हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर से रोहडू हिमाचल की ओर जा रही एक आल्टो कार टिकरधार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार कुलदीप कुमार पुत्र भोपालु राम उम्र 55 वर्ष निवासी श्यामपुर घोरखवाला हिमाचल प्रदेश, रमन पुत्र विष्णु उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार गंभीर रूप से घायल महिला ने उपचार के लिए कालसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व एसडीआरएफ को भी घटना की जानकारी दी, एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत कर अंधेरे में शवों को रिकवर कर रिकवर कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।