Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद की शराब की इतनी बड़ी...

उत्तराखंड: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद की शराब की इतनी बड़ी खेप कि चकरा गए लोग

1333
SHARE

रुद्रपुर में पुलिस ने कच्ची शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद की है, जिसके बारे में जानकर हर कोई सन्न कर गया।

liquor

शहर के बिंदुखेड़ा, रायपुर में अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर आबकारी विभाग ने बुधवार को छापेमारी की।

liquor

इस दौरान टीम ने 600 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

liquor

साथ ही टीम ने शराब तैयार करने के लिए रखा गया 16 हजार लीटर लहन और 16 भट्टी भी नष्ट कर दी।

liquor

आबकारी अधिकारी आलोक कुमार साह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।