Home अपना उत्तराखंड नैनीताल अपडेट-भीमताल झील में समाई कार, दो लोगों की मौत।

अपडेट-भीमताल झील में समाई कार, दो लोगों की मौत।

785
SHARE

नैनीताल जिले के भीमताल में कार झील में डूबने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है, मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम ने कार को झील से बाहर निकाला जिसमें 2 शव भी बरामद हुए। सुबह लगभग 7 बजे हुई इस घटना में एक तेज रफ्तार कार भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर झील में गिर गई थी। राहगीरों द्वारा कार को झील में गिरता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और जल पुलिस को रेस्क्यू के लिए बुलाया। टीम ने झील में रेस्क्यू अभियान शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को झील से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान कार चालक ललित कुमार (23) पुत्र गोपालराम निवासी रामनिवास भीमताल और कुलदीप शाह (24) पुत्र नंदलाल शाह निवासी हवालबाग अल्मोड़ा हुई है।