Home उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर जिले में युवक की हत्या, य़ुवक के हाथ पर सोनू...

ऊधमसिंह नगर जिले में युवक की हत्या, य़ुवक के हाथ पर सोनू और सीने पर प्रिया नाम का टैटू।

1374
SHARE

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर के टांडा जंगल में एक युवक का शव मिला है। मृतक के गले और सिर पर मिले चोट के निशान से पुलिस इसे हत्या मान रही है।जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह हल्द्वानी हाइवे से सटे टांडा के जंगल में लोगों ने शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद एसओ पंतनगर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव के शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन युवक के पास कुछ भी सामान न मिलने से अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 23 साल बताई जा रही है। युवक के हाथ पर सोनू और सीने पर प्रिया नाम का टैटू बना है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में भेज दिया है।