उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प की राजा कॉलोनी में एक परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने एक साल के अंदर सास, ससुर और दो सालियों की हत्या कर उनके शव घर मे ही गाड़ दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, दामाद ने एक वर्ष पूर्व इस वारदात की घटना को अंजाम दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने राजा कॉलोनी में ससुर के घर में शवों की तलाश के लिए खुदाई शुरू करवा दी है। आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मौके पर पहुंच कर इस घटना का जायजा लिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि घर की खुदाई कराई जा रही है। अभी तक शव नहीं मिल सके है। खुदाई के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी।