Home उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर- सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत….

ऊधमसिंह नगर- सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत….

269
SHARE

उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं। बुधवार सुबह भी ऊधमसिंह नगर जनपद से एक दुर्घटना सामने आई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया से सामने आ रही खबरों के मुताबिक ऊधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर में एक डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप ड्राइवर सुबह 4 बजे रूद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए।