उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

एलबीएस एकेडमी फिर बना कोरोना का हॉट-स्पॉट, एक साथ इतने लोग मिले कोरोना पॉजिटिव…..

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस एकेडमी) एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां एक साथ 84 प्रशिक्षु अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षु ऑफिसर गुजरात से लौटे थे और एहतियातन इन्हें पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था। एलबीएस एकेडमी में दूसरी लहर के दौरान भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षु अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते वहां कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए थे औऱ कई कार्यक्रमों को भी स्थगित करना पड़ा था।

अब तीसरी लहर में भी एलबीएस अकेडमी में कई अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को गुजरात से करीब 350 प्रशिक्षु अफसर मसूरी पहुंचे थे। इनमें से कुछ की दून रेलवे स्टेशन और बाकी की अकादमी में कोरोना जांच हुई। एहतियातन लौटने के दिन से इन्हें अकादमी के इंदिरा भवन में क्वारंटाइन किया गया था। वहीं संक्रमित 84 प्रशिक्षु अफसरों को अब अलग रखा गया है। इस अकादमी में 2021 बैच के प्रशिक्षु अफसरों का प्रशिक्षण चल रहा है, प्रशिक्षु अधिकारियों को फील्ड विजिट पर भी भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि संक्रमित अफसर फील्ड स्टडी से लौटे हैं।

Related Articles

Back to top button