ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में सफर के दौरान पहले से ज्यादा पैंसे खर्च करने पड़ सकते हैं। रेलवे बोर्ड एयरपोर्ट के लिए वसूले जाने वाले यूजर चार्ज की तरह ही कुछ स्टेशनों पर भी यूजर चार्ज लेगा। देशभर में 7 हजार स्टेशन हैं, लेकिन यह शुल्क बड़े और भीड़-भाड वाले एक हजारे से अधिक स्टेशनों पर वसूला जाएगा। जल्द रेलवे इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
रेलवे ने 90 स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की घोषणा की थी। उस समय कहा गया था कि इन स्टेशनों पर हवाई अड्डों की तर्ज पर उपयोग शुल्क देना होगा, हालांकि यह चार्ज बहुत कम होगा, जो यात्री के किराए में जोड़ा जाएगा। रेलवे ने यह उन स्टेशनों पर लागू करने का फैसला किया है, जहां यात्रियों की आवाजाही अधिक है या बढ़ने की उम्मीद है। रेलवे के अनुसार, कुल रेलवे स्टेशनों के 10 से 15 फीसदी स्टेशनों में यह शुल्क लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के सीईओ और अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों के विकास और वहां यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए उपयोग शुल्क लगाना जरूरी है। भारतीय रेलवे अगले साल तक 50 स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधा देने की कवायद में जुटा है। इसके लिए अड़ाणी समूह, जीएमआर समेत कई कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है।