उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

22 अगस्त को रोडवेज बसों में मुफ्त होगा सफर, केवल इन्हें मिलेगा लाभ…

ख़बर को सुनें

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की महिलाओं को एक और तोहफा दिया है, रक्षाबंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने मुफ्त बस यात्रा को लेकर आदेश जारी किया है। प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भेजे आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बस संचालन के लिए जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हए रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री आशा कार्यकत्रि व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 1-1 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button