Home अपना उत्तराखंड ट्रेन की चपेट में आने से हुई हाथी की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से हुई हाथी की मौत

956
SHARE

हरिद्वार में आज तड़के ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। सुबह करीब चार बजे गुरुकुल महाविद्यालय के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक रात में आबादी में घुस आए दोनों जंगली हाथी आज सुबह वापस जंगल की तरफ लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। इसी दौरान वह गुरुकुल महाविद्यालय के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। जैसे ही लोगों को हाथियों की मौत का पता चला तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई।हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाथियों की आवाजाही आबादी की तरफ रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारी कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों हाथियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।