उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, आज प्रदेश में 424 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में 346 मरीज ठीक भी हुए, वहीं 04 मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 77997 हो गई है। जिसमें से 70634 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं 855 मरीज प्रदेश से स्थानांतरित भी हो चुके हैं। कुल 1285 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान अल्मोड़ा जनपद से 09, बागेश्वर में 09, चमोली में 19, चम्पावत में 03, देहरादून में 171, हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी गढ़वाल में 28, पिथौरागढ में 28, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधमसिंहनगर में 20, उत्तरकाशी में 09 मरीज सामने आए हैं।