हल्द्वानी में आज नैनीताल रोड़ पर ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपने आगोश में ले लिया। दोपहर लगभग डेढ बजे भीषण आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंच गई तब तक लगभग पूरी दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी।
फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। शोरूम के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, शो रूम के मालिक ने आग से लगभग 1 करोड़ के नुकसान होना बताया है।