
उत्तराखण्ड में लंबे समय बाद स्टाफ नर्स के 1238 पदों पर भर्ती निकली है। लेकिन इस भर्ती में तय की गई कड़ी शर्तें कई युवाओं के सपनों को ध्वस्त कर रही हैं। खासकर पहाड़ के युवाओं को इन शर्तों ने फॉर्म भऱने से ही रोक दिया है। वर्तमान में निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए 30 बेड से ज्यादा के अस्पताल में 1 साल के अनुभव के साथ फार्म-16 की शर्त भी रखी गई है। जिस पर युवाओं ने आपत्ति दर्ज की है। युवाओं की मांग है कि सरकार पहले भर्ती करे औऱ उसके बाद प्रशिक्षण की व्यवस्था करे।
ऐलिंग वेलफेयर नर्सिंग फाउंडेशन का कहना है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर कहीं भी 30 बेड का कोई निजी अस्पताल नहीं है। इस मामले में फाउंडेशन से जुडे बेरोजगार हाईकोर्ट की शरण लेने जा रहे हैं।