साल 2020 खत्म होने को है, और इस दौरान कोरोना महामारी के कारण देश में कई लोगों की नौकरी पर प्रभाव पड़ा तो वहीं नई नौकरियाों की विज्ञप्ति भी नहीं निकल पाई। अब साल के खत्म होते-होते उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। दिसंबर 2020 में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। इन विभागों में 10 वीं 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा व डिग्रीधारकों तक के लिए नौकरी का मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी योग्यतानुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है तो वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन तिथि 31दिसंबर 2020 तय की गई है। जबकि कुछ पदों के लिए जनवरी 2021 में भी आवेदन कर सकते हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट– Latest Employment News