Home उत्तराखंड हल्द्वानी में आज डायवर्ट रहेगा यह रूट, घर से निकलने से पहले...

हल्द्वानी में आज डायवर्ट रहेगा यह रूट, घर से निकलने से पहले जानें रूट प्लान…

42
SHARE

हल्द्वानी शहर में आवाजाही करने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हल्द्वानी शहर के व्यस्त चौराहों में से एक कुसुमखेड़ा चौराहे से ऊंचापुल तिराहे तक शनिवार को सात घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण के लिए यहां पेड़ों का कटान होगा। इससे सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

यह रहेगा रूट प्लान-

कालाढूंगी जाने वाली गाड़ियां कुसुमखेड़ा तिराहे से कमलुवागांजा होकर लामाचौड़ को जाएंगी।

कालाढूंगी से हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा और हनुमान मंदिर तिराहा आना होगा।

कठघरिया से शहर आने को ऊंचापुल से चौफुला चौराहे होकर चंबल पुल के रास्ते गाड़ियां आगे बढ़ेंगी।

हल्द्वानी से कठघरिया जाने के लिए कुसुमखेड़ा तिराहे से हनुमान मंदिर होते हुए ऊंचापुल को निकलना होगा।

चंबल पुल से चौफुला चौराहा फिर नहर कवरिंग होते हुए भी गाड़ियां ऊंचापुल की तरफ जा सकेंगी।