पौड़ी नयार नदी मे डूबे युवक का शव SDRF द्वारा किया गया बरामद, थाना सतपुली से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बढ़खोलू के पास नयार नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट सतपुली से आरक्षी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व मे टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि उक्त युवक नदी मे मछली पकड़ने गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव मे बह गया।
SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति, नाम जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र श्री युद्धवीर सिंह, उम्र 46 वर्ष निवासी बड़खोलू, पौड़ी गढ़वाल का शव नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।