उत्तराखंड में भी छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा, शासन द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बुधवार 10 नवंबर 2021 को छठ पूजा हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश को संशोधन करते हुए (कोषागार तथा उपकोषागारों को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की राज्यपाल महोदय नए शहर से स्वीकृति प्रदान की है।