ताजमहल में अंदर जाने से संत जगद्गुरु परमहंस दास जी को रोके जाने पर धर्म नगरी सहित देश के संतो में खासा रोष देखने को मिल रहा है । वही आज कृष्ण की नगरी मथुरा से विरोध होना चालु हो गया है जिसके चलते वृंदावन में संतो ने इस घटना को लेकर विरोध जताया ।
कार्ष्णि नागेंद्र महाराज काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत प्रभारी ने प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा की , भगवा को देखते हुए उनको अंदर नहीं जाने नही दिया गया ये भगवा और संतो का बहुत बड़ा अपमान है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और यह घटना 7 साल पहले मेरे साथ भी हुई थी मैंने केसरिया वस्त्र धारण कर रखे थे और गले में भगवा कलर का राधे-राधे का दुपट्टा पहन रखा था मुझे भी रोक दिया गया कि आप अंदर नहीं जा सकते । यह गलत है भगवा का अपमान अब सहन नहीं होगा उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से एक इस बात को संज्ञान में लेने की बात कही ।