Home उत्तरप्रदेश ताजमहल में संतो को रोके जाने पर धर्म नगरी में संतो ने...

ताजमहल में संतो को रोके जाने पर धर्म नगरी में संतो ने किया विरोध

374
SHARE

ताजमहल में अंदर जाने से संत जगद्गुरु परमहंस दास जी को रोके जाने पर धर्म नगरी सहित देश के संतो में खासा रोष देखने को मिल रहा है । वही आज कृष्ण की नगरी मथुरा से विरोध होना चालु हो गया है जिसके चलते वृंदावन में संतो ने इस घटना को लेकर विरोध जताया ।

कार्ष्णि नागेंद्र महाराज काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत प्रभारी ने प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा की , भगवा को देखते हुए उनको अंदर नहीं जाने नही दिया गया ये भगवा और संतो का बहुत बड़ा अपमान है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और यह घटना 7 साल पहले मेरे साथ भी हुई थी मैंने केसरिया वस्त्र धारण कर रखे थे और गले में भगवा कलर का राधे-राधे का दुपट्टा पहन रखा था मुझे भी रोक दिया गया कि आप अंदर नहीं जा सकते । यह गलत है भगवा का अपमान अब सहन नहीं होगा उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से एक इस बात को संज्ञान में लेने की बात कही ।