उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में कुछ दिन की कटौती की जा सकती है, माना जा रहा है कि विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही और आज देश शाम या कल तक ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती को लेकर आदेश जारी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की पहली वजह 28 मई नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को स्कूलों में सुना जाना है, तो वहीं दूसरी तरफ कोविड की वजह से छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई करना है।
हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में इस बार कुछ दिन की कटौती होगी। माना जा रहा है कि इस बार स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जून से घोषित किया जाएगा। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की सूचना पर शिक्षक संगठनों में रोष है।