Home उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर जनपद में बड़े स्तर पर उपनिरीक्षकों के तबादले।

ऊधमसिंह नगर जनपद में बड़े स्तर पर उपनिरीक्षकों के तबादले।

1365
SHARE

प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जनपद में 25 उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस दलीप सिंह कुंवर ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का चार्ज संभालते ही जनपद की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। इसी कड़ी में आज 25 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

अनिल जोशी को प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर बनाया गया है, अब तक वह प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी थे। होशियार सिंह को प्रभारी चौकी बाजार खटीमा बनाया गया है, अब तक वह प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर थे। सुरेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी सिडकुल (सितारगंज) बनाया गया है, अब तक वह प्रभारी चौकी लोहियाहेड थे। उपनिरीक्षक चेतन रावत का स्थानान्तरण प्रभारी चौकी सूर्या से प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म की किया गया है। राजेश पांडे को प्रभारी ए.डी.टी.एफ बनाया गया है। विपिन जोशी को थाना रूद्रपुर से स्थानांन्तरित कर प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है। सत्येन्द्र बुडोला को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा बनाया गया है, अब तक थाना रूद्रपुर में तैनात थे।

सुरेन्द्र प्रताप को प्रभारी चौकी नादेही (जसपुर) बनाया गया है। विनय मित्तल को प्रभारी चौकी सूर्या (कुण्ड़ा) बनाया गया है। पूरण सिंह प्रभारी चौकी चकरपुर से थाना रूद्रपुर स्थानांतरित किए गए हैं। सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी दोराहा बनाए गए हैं। देवेन्द्र राजपूत प्रभारी चौकी मझोला (खटीमा) बनाए गए हैं। ललित बिष्ट प्रभारी चौकी चकरपुर बनाए गए हैं। अनिल चौहान को थाना गदरपुर स्थानांतरित किया गया है, अब तक वह प्रभारी चौकी बाजार खटीमा थे। एसएसआई भुवन जोशी को रुद्रपुर से खटीमा स्थानांतरित किया गया है। एसएसआई देवेन्द्र गौरव को खटीमा से बाजपुर स्थानांतरित किया गया है। एएएसआई महेश कांडपाल को बाजपुर से थाना रूद्रपुर स्थानांतरित किया गया है।

सीमा कोहली को प्रभारी चौकी शिराजपुर पट्टी से थाना काशीपुर (महिला प्रकोष्ठ) स्थानांतरित किया गया है। सुप्रिया नेगी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी (कुण्डा) बनाइ गए हैं। चन्दन सिंह प्रभारी चौकी शक्तिफार्म बनाए गए हैं। संजीत कुमार चौकी शक्तिफार्म से थाना सितारगंज स्थानांतरित किए गए हैं। एसओजी अशोक काण्डपाल को थाना रूद्रपुर तैनात किया गया है। भगवान गिरी को प्रभारी चौकी दोराहा से थाना रूद्रपुर स्थानांतरित किया गया है। नवीन चन्द्र बुधानी थाना रूद्रपुर से थाना नानकमत्ता स्थानांतरित किए गए हैं। ललित चौधरी को प्रभारी चौकी लोहियाहेड बनाया गया है।