Home अंतर्राष्ट्रीय श्रेयस अय्यर के तूफान में उड़े कीवी।

श्रेयस अय्यर के तूफान में उड़े कीवी।

1013
SHARE

भारत ने अपने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है, पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने भी सधी हुई शुरुआत करते हुए भारत के सामने 204 रन का विशाल लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड टीम के लिए कॉलिन मुनरो (59), केन विलियमसन (51), और रॉस टेलर ने (54) ने अर्धशतक ठोके। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी को छोडकर शार्दुल ठाकुर बुमराह, चहल, रविन्द्र जडेजा व शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।
वहीं 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के रुप में अपना पहला विकेट जल्द गंवा दिया, लेकिन उसके बाद केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी की राहुल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। राहुल ने 56 रन बनाकर अपने टी-20 करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया, तो विराट कोहली अर्धशतक बनाने से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने संभाली, उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन बनाए।शिवम दुबे ने 13 रन की उपयोगी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।