Home अपना उत्तराखंड देहरादून टॉपर छात्राओं को मिला स्मार्टफोन।

टॉपर छात्राओं को मिला स्मार्टफोन।

703
SHARE
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उत्तराखण्ड़ बोर्ड की टॉपर छात्राओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्टफोन का तोहफा दिया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने टॉपर छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष कुल 307 टॉपर छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय टॉपर छात्राओं को सम्मानित करता है।पिछले वर्ष छात्राओं को टैबलेट दिए गए तो इस वर्ष स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के बाद मेधावी छात्राओं को निर्भया फंड योजना के तहत आत्मरक्षा एवं जीवन के प्रत्येक मुकाम में सफलता हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त मुख्य प्रशिक्षक सुश्री अपर्णा रजावत द्वारा 1500 बालिकाओं को आत्मरक्षा के आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।