Home About Uttarakhand कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना तितलियों के लिए विशेष पार्क, जानें खूबी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना तितलियों के लिए विशेष पार्क, जानें खूबी

318
SHARE

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना बायोडायवर्सिटी पार्क बुधवार को जनता को समर्पित कर दिया गया है। यह पार्क खासकर तितलियों के लिए बनाया गया है। इस पार्क में 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। जिनमे से 9 प्रजातियों के पौधे तितली के होस्ट प्लांट हैं। जबकि 49 प्रजातियां तितली के नेक्टर प्लांट हैं। कॉर्बेट और उसके आसपास तितलियों के संवर्धन के लिए बनाया गया यह पहला पार्क है। जिससे यहां के स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटको को भी तितलियों को देखने के साथ ही इनके बारे में जानने समझने का मौका मिल सकेगा।