Home उत्तराखंड केदारनाथ में बर्फबारी, मंदिर परिसर के चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद...

केदारनाथ में बर्फबारी, मंदिर परिसर के चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद चादर।

638
SHARE

उत्तराखण्ड में बर्फबारी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री की ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी हुई है। वहीं मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई। जिससे केदारनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने केदारनाथ में बर्फबारी की तस्वीरें ट्वीट की हैं।

 

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है।