कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण/अनुश्रवण के लिए प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे को चम्पावत व पिथौरागढ़ जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में आज अरविन्द पाण्डेय चम्पावत पहुंचे यहां उन्होंने जिले के सम्बंधित समस्त अधिकारियों के साथ वर्तमान वस्तुस्थिति पर विस्तृत रूप से वार्ता की।
इस वार्ता के दौरान मंत्री अरविंद पांडे ने कॉरोना महामारी की इस राष्ट्रीय आपदा के समय आमजन को पूर्ण सहायता प्रदान करते हुए क्षेत्र में लॉकडाउन का पूर्णता से पालन कराने हेतु निर्देशित किया। कहा कि समस्त दुकानदार व ग्राहक सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें। सभी की सुरक्षा, उत्तम स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
साथ ही शिक्षा विभाग की मध्याह्न भोजन योजना (मिड डे मील) के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में हमारी भोजन माताओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मदद से दैनिक मजदूरों, आश्रितों, निःसहायों, गरीबों के अन्न-जल की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।