Home उत्तराखंड CIMS&R कॉलेज देहरादून की 2 शिक्षिकाओं का एम्स पटना में चयन, कॉलेज...

CIMS&R कॉलेज देहरादून की 2 शिक्षिकाओं का एम्स पटना में चयन, कॉलेज के चेयरमैन व सहयोगी स्टाफ ने दी बधाई…..

399
SHARE

देहरादून के कुंआवाला स्थित कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की दो शिक्षिकाओं का चयन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना में हुआ है। दोनों ने  कड़ी मेहनत व लगन से प्रथम प्रयास में ही पटना एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयन हेतु आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेहा व वर्षा अब नर्सिंग ऑफिसर के रूप में पटना एम्स में अपनी सेवाएं देंगी।

देहरादून के भानियावाला निवासी नेहा बिज्लवाण व मोथरावाला निवासी वर्षा उनियाल ने स्टेट मेडिकल कॉलेज देहरादून से बी. एस. सी. नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह देहरादून के कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नेहा व वर्षा के चयन पर सीआईएमएस&आर कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी व सहयोगी स्टाफ ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एक सूक्ष्म विदाई समारोह में कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने नेहा व वर्षा को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी नेहा व वर्षा की तरह कड़ी मेहनत की अपील की ताकि आगे चलकर वह अपने माता-पिता, संस्थान व क्षेत्र का नाम रोशन करें। नेहा व वर्षा ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत व लगन को ही सफलता का राज बताया।

नेहा व वर्षा की सफलता के लिए सीआईएमएस&आर एवं सजग इंडिया परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।