Home उत्तराखंड आपदा में लापता लोगों की SDRF डॉग स्क्वाड द्वारा की जा रही...

आपदा में लापता लोगों की SDRF डॉग स्क्वाड द्वारा की जा रही सर्चिंग….

302
SHARE

19 अगस्त 2022 की रात को हुई भारी बारिश ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी जनपदों के कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। इन क्षेत्रों में अब चारों ओर तबाही का मंजर देखा जा रहा है। अभी भी 1 दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। शासन- प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मलबे में लापता लोगों की तलाश कर रही है।

 

अब एसडीआरएफ द्वारा लापता लोगों की सर्चिंग के लिये डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी।
उपरोक्त के अतिरिक्त SDRF के निम्न सर्च ऑपरेशन गतिमान है:-

1. उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग की जा रही है।

2. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।

3. HC पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।

4. HC त्रिभुवन सिंह के हमराह SDRF टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 km आगे ,शिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।