कल देर शाम स्यानाचट्टी के निकट एक युवक पैर फिसलने से यमुना नदी मे गिरकर लापता हो गया था, जिला पुलिस द्वारा विगत दिवस उक्त युवक की गहन खोजबीन की गयी परन्तु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
27 अगस्त को उक्त घटना के बावत थाना बड़कोट से SDRF को सूचना दी गयी, सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक निरंजन बर्थवाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर यमुना नदी मे गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से शव को नदी के बीच से किनारे पर लाया गया जिसके उपरान्त स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक का नाम सुख बहादुर उम्र-46 पुत्र मन बहादुर
निवासी स्यानाचट्टी था।