उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन सड़क हादसों में कई लोग जान गंवा रहे हैं। शुक्रवार देर शाम ऊधमसिंह नगर में भी हुए एक सड़क हादसे में दो भाई-बहनों की जान चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलसी प्रीतविहार निवासी हेमंत कुमार (16) पुत्र सुरेंद्र अपनी बहन विभा (21) को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में स्कूटी से छोड़ने आ रहा था। ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर टक्कर मार दी। हादसे में हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई, विभा गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल विभा को 108 से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि भाई-बहन ही परिवार का सहारा थे इनके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। घटना की सूचना से मां का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हरसंभव मदद को आश्वस्त किया।