12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में डी. डब्लू. टी. कॉलेज देहरादून की छात्रा सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के उज्जवल शर्मा द्वितीय तथा बाल गंगा महाविद्यालय सैन्दुल कैमल टिहरी गढ़वाल के अंजलि ममगाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में राज्यभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के 5229 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। 646 निबंध अंतिम मूल्यांकन के लिए निदेशालय को प्राप्त हुए, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन्हें मूल्यांकन हेतु दून विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया जहां 10 प्रख्यात व वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा इनके मूल्यांकन के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची निदेशालय को उपलब्ध कराई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार व 50 हजार रूपए की ईनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा।