उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं भाजपा ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यह सीट पूर्व भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई थी।
दिवंगत विधायक सुरेन्द्र जीना की सल्ट में अच्छी पकड़ रही है। वह यहां से लगातार जीतते आए थे। अब देखना होगा कि उपचुनाव में उनकी इस पकड़ का फायदा उनके भाई महेश जीना को कितना मिल पाएगा। हालांकि बीजेपी ने जीना परिवार को टिकट देकर सहानुभूति वोट बटोरने की रणनीति तो अपना ही ली है।