Home उत्तराखंड कोरोना रिटर्न्स- उच्च संक्रमण वाले राज्यों से उत्तराखण्ड आने वालों को लानी...

कोरोना रिटर्न्स- उच्च संक्रमण वाले राज्यों से उत्तराखण्ड आने वालों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट…

737
SHARE

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद कई राज्यों में फिर से कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार भी सतर्क हो गई है। उत्तराखंड सरकार ने उच्च संक्रमण वाले राज्यो और शहरों से आने वाले लोगो के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी है। अब उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए पहले की ही भांति नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी।राज्य सरकार महाराष्ट्र, गुजरात व इंदौर समेत ऐसे अन्य राज्यों को चिन्हित कर रही है, जहां संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे राज्यों के लोगों को बगैर कोविड निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में आने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा कुंभ मेले में केन्द्र सरकार की गाइड-लाइन और कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले लोगों से बिना वजह रोक-टोक या सख्ती नहीं की जाएगी। वहीं चारधाम यात्रा भी बेरोकटोक चलेगी।