सलमान खान (Salman Khan) का एनजीओ बीईंग ह्यूमन देश भर से उनके घर पहुंचने वाले तमाम बीमार लोगों का रोज इलाज कराता है। उनकी संस्था के डॉक्टर हर रोज बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने जरूरतमंद लोगों से मिलते हैं और सलमान खान के पिता सलीम खान जरूरत के हिसाब से उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं।
सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च होने जा रहे हीरो जहीर इकबाल इससे भी दो कदम आगे निकल गए हैं। कश्मीर में शूटिंग के दौरान मिले 11 साल के एक बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए वह उसे अपने साथ मुंबई ले आए हैं।
इस बच्चे का नाम है मेहरूस अहमद और ये बच्चा जहीर को कश्मीर में एक ऐक्टिंग वर्कशॉप के दौरान मिला। इस नन्हे कलाकार के बारे में बात करते हुए जहीर कहते हैं, ‘मेहरूस उन होशियार बच्चों में से है जिनसे मैंने अभी तक मुलाकात की है। इतना ही नहीं, वह सेट पर अन्य बच्चों को मैनेज करने में भी फिल्म की टीम की मदद करता था।’