उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे 10 ट्रैकरों का सकुशल रेस्क्यू, 2 ट्रैकरों के शव बरामद…

ख़बर को सुनें

जनपद टिहरी व उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर गया 22 सदस्यों का दल मंगलवार को खराब मौसम के चलते राह भटक गया। मुश्किल परिस्थितियों में घिरे चार ट्रैकरों की मौत हो गई और बाकी फंस गए। इसमें कर्नाटक के 18 और महाराष्ट्र का एक सदस्य था, साथ ही तीन स्थानीय गाइड शामिल थे। दल 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर निकला था और इसे सात जून तक वापस लौटना था।

ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना देते हुए ट्रैक में फंसे 13 सदस्यों के फँसे होने की घटना से प्रशासन को अवगत कराया गया। उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने 5 जून बुधवार को 2 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को रेस्क्यू हेतु रवाना किया। वहीं एक 6 सदस्यीय टीम को उत्तरकाशी से रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा अब तक कुल 10 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया जा चुका है। जिनमें से 08 ट्रेकर्स सकुशल सहस्त्रधारा पहुंच चुके हैं। 02 ट्रेकर्स भटवाड़ी में मौजूद हैं, इसके अतिरिक्त 02 शव बरामद कर भटवाड़ी पहुँचा दिये गये हैं। शेष ट्रैकरों को रेस्क्यू किये जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button