Home अपना उत्तराखंड रुद्रपुर में महिला को हॉकी-डंडों से पीटा…

रुद्रपुर में महिला को हॉकी-डंडों से पीटा…

1275
SHARE

रुद्रपुर : रम्पुरा में मिट्टी उठाने को लेकर हुये विवाद के बाद दबंगों ने एक महिला को सडक़ पर गिरा कर हॉकी-डंडों से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई को चौकी रम्पुरा पहुंची। महिला ने नामजद तहरीर भी दी है। पुलिस ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर चलता कर दिया। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी एक महिला मंगलवार की शाम चौकी रम्पुरा पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि वह मिट्टी उठाने के लिये जा रही। इसी दौरान बस्ती के लोग दबंग किस्म के लोग उससे उलझ गये और उससे गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे मारपीट करते हुये सडक़ पर गिरा दिया और उस पर हॉकी-डंडों से टूट पड़े। उसके शोर-शराबा मचाने पर लोग एकत्र होने लगे। तभी वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। महिला ने बताया कि उसके गंभीर चोटें आयी हैं। महिला का कहना था कि बाद हमलावरों ने उसके पुत्र को भी घेर कर पीटा। महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त लोग बदमाश किस्म के हैं। वह उस पर व परिवार पर कभी भी हमला कर सकते हैं। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुये मदद की गुहार लगाई। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, वह रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी से जानकारी लेने के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने करेंगे। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।