Home उत्तराखंड रूद्रप्रयाग- मंदाकिनी नदी में फंसे युवक के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम,...

रूद्रप्रयाग- मंदाकिनी नदी में फंसे युवक के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम, ऐसे बचाई जान…..

237
SHARE

एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस कई मौकों पर जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनकर सामने आई है। सड़क दुर्घटना हो या फिर कोई अन्य घटना एसडीआरएफ ने हर मौकों पर पहुंचकर त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य चलाकर कई लोगों की जान बचाई है। गुरूवार को भी रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में फंसे राजस्थान के युवक लिए एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर सामने आई, और नदी के उस पार फंसे युवक का सकुशल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून 2022 को एसडीआरएफ टीम को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली कि मनकुटिया के पास नदी में एक व्यक्ति फंस गया है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यता है। उक्त व्यक्ति मनकुटिया के पास के जंगल में घूम रहा था। रास्ता भटक जाने के कारण वह मंदाकिनी नदी के किनारे चला गया। जिससे वह फंस गया।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त व्यक्ति पिछले 4 घंटे से नदी के दूसरे किनारे पर फंसा हुआ था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रोप रिवर रेस्क्यू कर उक्त व्यक्ति नाम कालूराम पुत्र अरविंद राम निवासी राजस्थान उम्र 37 वर्ष को सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया।

एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी, निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, आरक्षी सुभाष चंद्र, अरविंद सिंह, कुलदीप सिंह, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत घटनास्थल पर शामिल रहे।